कल से शरू हो रही है टी20 ट्राई सीरीज

 कल से शरू हो रही है टी20 ट्राई सीरीज

कल से शरू हो रही है टी20 ट्राई सीरीज
टी20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan) से होगा। दोनों टीमें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी भाग ले रही हैं लेकिन वहां अलग अलग ग्रुप में हैं। अफगानिस्तान की टीम, हांगकांग, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप B में हैं तो पाकिस्तान की टीम भारत, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप A में है। एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज इन तीनों टीमों को अपनी तैयारियों को आंकने का आखिरी मौका है। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। चलिए जानते हैं इस मैच को भारत में कब और कैसे देखा जा सकता है।

अफगानिस्तान से मिली है हमेशा टक्कर
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें 29 अगस्त को मैदान पर उतरेंगी। यह मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को टी20 में 7 बार टक्कर दी है और 3 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने 4 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। पाकिस्तान की टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का पत्ता कट चुका है, तो अफगानिस्तान अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर रही है।

Ritu Sahu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *